![]() |
| Picture source :- Internet |
खामोश बचपन
मेरे अन्दर मुझसे सुन्दर ईक बच्चा रहता है
दुनिया से अलग प्यार के लिए हुमकता है।
चाहता है फिर से चहकना, खेलना फिर से गिरना
अब जो गिरूँ तो सम्भालने को फिर इक हाथ बड़े
फिर अन्धेरो मे चल सकु बिना डरे
चाहता है कि रोने पर कोई चुप कराने वाला हो
भीड़ मे मेरा हाथ पकड़ने वाला हो
कि फिर तुतला कर बोल को जी चाहता है
फिर आखं मिचौली खेलने को जी चाहता है
फिर परियो के देश जाने को जी चाहता है
उंगलीयो पर तारे गिनने को जी चाहता है
बारिश के पानी पर फिर चले कश्ति हमारी
फिर उड़े जहाज कागजो के आसमान को चिरते हुए
"Comment, Share and Subscribe"
मेरे अन्दर मुझसे सुन्दर ईक बच्चा रहता है
दुनिया से अलग प्यार के लिए हुमकता है।
चाहता है फिर से चहकना, खेलना फिर से गिरना
अब जो गिरूँ तो सम्भालने को फिर इक हाथ बड़े
फिर अन्धेरो मे चल सकु बिना डरे
चाहता है कि रोने पर कोई चुप कराने वाला हो
भीड़ मे मेरा हाथ पकड़ने वाला हो
कि फिर तुतला कर बोल को जी चाहता है
फिर आखं मिचौली खेलने को जी चाहता है
फिर परियो के देश जाने को जी चाहता है
उंगलीयो पर तारे गिनने को जी चाहता है
बारिश के पानी पर फिर चले कश्ति हमारी
फिर उड़े जहाज कागजो के आसमान को चिरते हुए

No comments:
Post a Comment