Saturday, June 3, 2023

"लौट कर मत आना"

" लौट कर मत आना "


Picture source :- Internet


सुनो अब तुम लौट कर मत आना
अब मैं नफरत पाल चुका हूं
अब मौसम बदल लिया है 
खुद को खुद के खिलाफ कर चुका हूं 
अब्र है शराब है और गमो की महफ़िल भी सजा चुका हूं 
न होगा अब किसी पर ऐतबार
खुद का वजूद मिटा चुका हूं
बस अब हो चुका जो होना था
अब तो खुद को भुला चुका हूं 
खौफ में रहता है दिल हसीन चेहरों को दुश्मन बन चुका हूं 
बस अब तुम लौट कर मत आना 
अब नफरत पाल चुका हूं 
यू नही के कुछ कर बैठूंगा बस फिर से मोहोब्बत कर बैठूंगा

"Likes Share and Subscribe"

Facebook          instagram                Youtube

No comments:

Post a Comment