![]() |
हमारे दर्मिया जो बदल गया है
अब बहोत कुछ है हमारे दर्मिया जो बदल गया है
अब मेरे लिए तुम्हारा प्यार बदल गया है
अब सुबह की शुरआत नहीं होती तुम्हारे सन्देश से
अब रात की चांदनी नहीं मिलती तुम्हारी बाहो में
अब हाल नहीं पूछती तुम्हारी आवाज
जब काम से थक कर घर आता हु
अब वो रूठना मनाना नहीं होता हमारे दर्मिया
अब हमारे बीच का वक़्त भी बदल गया है
अब मेरे लिए तुम्हारा प्यार बदल गया है
अब सुबह की शुरआत नहीं होती तुम्हारे सन्देश से
अब रात की चांदनी नहीं मिलती तुम्हारी बाहो में
अब हाल नहीं पूछती तुम्हारी आवाज
जब काम से थक कर घर आता हु
अब वो रूठना मनाना नहीं होता हमारे दर्मिया
अब हमारे बीच का वक़्त भी बदल गया है
अब बहोत कुछ है हमारे दर्मिया जो बदल गया है
अब मेरे लिए तुम्हारा प्यार बदल गया है
अब छम छम सी बारिश की बुँदे गीत नहीं जाती
अब छन छन सी तेरी पायल नहीं खनकती
अब हवाओ में जुल्फों की वो महक नहीं मिलती
अब मेरी सांसो में तेरी सांसे नहीं घुलती
अब तो बस दिन ही गुजार देता हु चलते चलते
हां रात तो होती है पर गुजार देता हु रोते रोते
अब छन छन सी तेरी पायल नहीं खनकती
अब हवाओ में जुल्फों की वो महक नहीं मिलती
अब मेरी सांसो में तेरी सांसे नहीं घुलती
अब तो बस दिन ही गुजार देता हु चलते चलते
हां रात तो होती है पर गुजार देता हु रोते रोते
अब बहोत कुछ है हमारे दर्मिया जो बदल गया है
अब मेरे लिए तुम्हारा प्यार बदल गया है

No comments:
Post a Comment