Saturday, June 3, 2023

हमारे दर्मिया जो बदल गया है

Picture Source :- Internet

हमारे दर्मिया जो बदल गया है

अब बहोत कुछ है हमारे दर्मिया जो बदल गया है
अब मेरे लिए तुम्हारा प्यार बदल गया है
अब सुबह की शुरआत नहीं होती तुम्हारे सन्देश से
अब रात की चांदनी नहीं मिलती तुम्हारी बाहो में
अब हाल नहीं पूछती तुम्हारी आवाज
जब काम से थक कर घर आता हु
अब वो रूठना मनाना नहीं होता हमारे दर्मिया
अब हमारे बीच का वक़्त भी बदल गया है
अब बहोत कुछ है हमारे दर्मिया जो बदल गया है
अब मेरे लिए तुम्हारा प्यार बदल गया है
अब छम छम सी बारिश की बुँदे गीत नहीं जाती
अब छन छन सी तेरी पायल नहीं खनकती
अब हवाओ में जुल्फों की वो महक नहीं मिलती
अब मेरी सांसो में तेरी सांसे नहीं घुलती
अब तो बस दिन ही गुजार देता हु चलते चलते
हां रात तो होती है पर गुजार देता हु रोते रोते
अब बहोत कुछ है हमारे दर्मिया जो बदल गया है
अब मेरे लिए तुम्हारा प्यार बदल गया है

"Comment, Share and Subscribe"

Facebook          instagram                Youtube

No comments:

Post a Comment